राहुलगांधी की किसान यात्रा में चारपाइयों की लूट के मायने क्या हैं, क्या हैं कांग्रस का यूपी प्लान

नेश्नल डेस्क  यूपी मिशन के तहत मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष  राहुलगांधी की किसान यात्रा  जैसे ही खत्म हुई चारपाइयों की लूट मच गई। नजारा यह था कि हर कोई जो यात्रा में शामिल होने आया चारपाइया सिर पर उठा कर ले गया। खाटो की लूट के लिए लोगों ने लाठियां चलाई, गाली गलोच तक हो गई। जैसे ही राहुलगांधी   की यूपी के देवरिया रुद्रपुर गांव में किसान यात्रा  भाषण खत्म किया ,सभा में बैठे हजारों लोगों ने खाटों को उठाकर ले जाना शुरु कर दिया। नजारा यह था कि हर जगह सिर पर चारपाइया ही चारपाइया दिखाई देने लगी। कांग्रेस ने लोगों के साथ खाट पर चर्चा के लिए 2500 खाटों का इंतजाम किया गया था। चारपाइया हासिल करने के लिए लोगो ने लाठियों तक इस्तेमाल करनी पड़ी।  खाट ही नही कई लोगो ने राहुल के साथ खाने पीने का समान आया था उसे भी ले गए।

राहुल ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया

राहुल ने भाषण में मोदी सरकार के किसान विरोधी को प्रमुखता से उठाया।  कांग्रेस युवराज ने आरोप लगाया कि मोदी राज में किसानो के नाम पर बिचौलिये मजे कर रहे हैं। किसानों से 40 रुपय में दाल खरीद कर बाजार में 200 रुपय तक बेचे जाने का उदाहरण बताया। राहुल नेे किसान पर यूपीए सरकार के दौरान 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ करने की बात याद दिलाते हुए किसानों की बिजली, पानी को आधा किए जाने की मांग की। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी सरकार के उद्योंगपतियों के 50 हजार करोड़ माफ करने की भी निंदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *