स्वतंत्रता दिवस के दिन 30 लाख की अवैध शराब की तस्करी, सिरोही से गुजरात जा रहा ट्रक जब्त
State Desk स्वतंत्रता दिवस की आड़ में अवैध शराब की तस्करी का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने सिरोही से गुजरात जा रहे ट्रक से सैकड़ो पेटी शराब जब्त की हैं। सिरोही के अनादर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाइवे से गुजरात जा रहे ट्रक की तलाशी में अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की हैं। ट्रक से 761 पेटी शराब की बरामद की है, इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के अनुसार स्वतंत्रता दिवस की आड़ में सिरोही बार्डर से गुजरात ले जाने की फिराक में था। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी हैं।
एक अन्य मामले में सूरजगढ में पुलिस को देख अवैध शराब छोड़कर आरोपी फरार हो गए। चौराडी गांव में पुलिस गशत के दौरान की है जब एक के हाथ मे अवैध शराब से भरा कट्टा लेकर दूसरे हाथ में हथकड शराब का जरीकन लेकर दो व्यक्ति जा रहे थे कि अचानक पुलिस को देखकर दोनो आरोपी फरार हो गए। मौके पर पुलिस ने 56 देशी शराब के पव्वो सहित 5 लीटर हथकड शराब की बरामद
आरोपी नितेश व कंवरपाल चौराडी की पुलिस तलाश कर रही हैं ।