जयपुर: राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार के तहत् जयपुर तहसील के गांव गुडलिया में शनिवार को रात्रि चौपाल में ग्रामीणों के बीच जमाबंदी का पठन किया गया। तहसीलदार सुरेश शर्मा ने बताया कि ग्रामवासियों के सामने जमाबंदी का पठन करते हुए दुरूस्ती, नामांतरण और तकासमे आदि के प्रकरण चिह्वित किए गए।