संदिग्ध गुब्बारा गिरने से एजेंसियां सर्तक, बॉक्स में लगा है एंटीना, जैसलमेर की घटना
State Desk जैसलमेर भारत पाक सीमा के पास शुक्रवार सुबह संदिग्ध गुब्बारा गिराने से दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि गुब्बारे में एक एंटीना लगा है । घटना खुहड़ी रोड की है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और सेना को सूचना दे दी है। बीएसएफ के जवान भी मौके पर पहुच रहे है।
पाकिस्तानी झंडे लगा गुब्बारा मिला
खुहड़ी रोड पर किसी खेत में गिरे गुब्बारे में पाकिस्तानी झंडा लगा होने की बात सामाने आ रही। स्थानीय मीडिया के अनुसार गुब्बारे में वायरलेस जैसी कोई चीज भी जुड़ी है। पाकिस्तानी झंडे का चिन्ह है इस गुब्बारे पर लगा है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची है और अन्य ऐजेंसियों को सूचना की गई है।
सदिग्ध गुब्बारा जासूसी उपकरण हो सकता है
भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर पर बुधवार को किए सर्जिकल स्ट्राइक्स के बाद सीमा पर चौकसी बरती जा रही है। राजस्थान का मरुस्थल इलाका पाक सीमा से सटा है और अक्सर यहा सदिग्ध वस्तुए गिरती रही हैं। माना जा रहा है कि यह गुब्बारा जासूसी उपकरण हो सकता है। हालाकि इस घटना पर अभी तक सेना और पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नही मिल पाई है।
पढे सबसे ज्यादा लोकप्रिय खबरे
क्या है सर्जिकल स्ट्राइक्स कैसे अंजाम देते है सेना के कमांड़ो क्लिक करे
पाक आंतकी शिविरो पर भारतीय सेना के हमले, कई मारे गए क्लिक करे
पाकिस्तान को सर्वाधिक महत्व वाले देश का दर्जा समीक्षा बैठक स्थगित please click
देखे वीडियो india prime tv
सेल्फी के चक्कर में युवती की जान आफत में आई click here
बैंक में कैशियर की नजरे बचाकर रुपय उडाए click here