सुर साधना की लय में किसान हुए मंत्र मुग्ध वसुन्धरा राजे ने की शिरकत

सुर साधना की लय में किसान हुए मंत्र मुग्ध
जयपुर: के दूसरे दिन आरएसी ग्राउण्ड पर एमएफबी बैण्ड के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़कर एक भक्तिमय गीतों की लय में किसान मंत्र मुग्ध हो गए। गायक श्रीकांत ने अपनी भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, वहीं ‘छोटी सी उमर पराणई……‘ गीत के माध्यम से बेटी-बचाओ, बेटी पढाओं का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरूआत मेरे निशां है कहां से ….’ के सूफीयाना गीत से हुई। गीतों की श्रृखंला में शिव तांडव स्त्रोत, आओ आओ कृष्णा, अखियां तरस गई……..’ पल-पल है भारी, विपदा आई मोहे बचा लो रघुराई… की लयबद्ध प्रस्तुति देकर दर्शकों को भक्ति के रस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम की श्रृखंला में देश के सीमा प्रहरियों को समर्पित करते हुए राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम-मॉं तुझे सलाम’ की प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
सुर साधना कार्यक्रम में मुवसुन्धरा राजे ने की शिरकतख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शिरकत कर कलाकारों की हौंसला अफजाई की तथा दल के कलाकारों की प्रस्तुतियाें को सराहा। इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, बारां-झालावाड सांसद दुष्यंत सिंह, कोटा उत्तर विधायक प्रहलाद गुजंल, रामगंजमण्डी विधायक चन्द्रकांता मेघवाल, पीपल्दा विधायक विद्याशंकर नंदवाना, सांगोद विधायक हीरालाल नागर, यूआईटी चेयरमेन रामकुमार मेहता, प्रमुख शासन सचिव कृषि नील कमल दरबारी, आईजी कोटा रेंज विशाल बंसल, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी व गणमान्य नगारिकों सहित संभाग के विभिन्न अंचलों से आए किसान उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply