क्रिकेट के बारे में इन नियमों को आप नही जानते होगें !

स्पोर्टस डेस्क  क्रिकेट के इन दिलचस्प नियमों के बारें में आप कई बातें जानते होगें। दुनियाभर में इस खेल के लाखों दीवाने हैं लेकिन क्रिकेट भारत में जूनून है। हमारे देश में क्या बच्चों क्या बुजुर्गों सभी इस खेल के दीवाने हैं। वैसे आप सभी को क्रिकेट के नियमों के बारें पता होगा लेकिन इस खेल के कुछ ऐसे नियम है जिनके बारें में आप शायद नही जानते होगें। क्रिकेट के बारे में कुछ रोचक नियम ।

मोदी के बारेें में क्या क्या बताया था इस आदमी ने

टाइम आउट- यदि विकेट गिरने के तीन मिनट तक दूसरा बैट्समैन क्रीज पर नहीं पहुंचता है तो उसे फील्डिंग टीम की अपील पर टाइम आउट दिया जा सकता है।

लॉस्ट बॉल- यदि मैच के दौरान बॉल खो जाए तो फील्डिंग टीम लॉस्ट बॉल की अपील कर सकती है। ऐसे में बॉल को डेड माना जाएगा। वहीं, इस दौरान बैट्समैन ने जितने रन लिए होंगे वो उसे मिलेंगे।

नंगे फोटो देकर लड़कियां पैसे की जरुरत पूरा करती है यहां

अंपायर को नहीं बताया तो मिलेंगे 5 रन– यदि इंजर्ड होने या किसी भी कारण से कोई प्लेयर अंपायर की परमिशन के बिना फील्ड से बाहर जाता है तो बैटिंग टीम को एक्स्ट्रा 5 रन मिलते हैं।

आउट टाइम तक बैटिंग-बोलिंग नहीं– कोई प्लेयर इंजरी के कारण जितने समय तक फील्ड से बाहर रहता है, लौटने पर वो उतने ही समय तक बॉलिंग या बैटिंग नहीं कर सकता।

सफेद सांप, मनीषा के पीछे पड़ा , 26 बार हुआ आमना सामना !

नो अपील-नो आउट- यदि फील्डिंग टीम आउट की अपील (एलबीडब्ल्यू, कैच में) नहीं करती है तो अंपायर बैट्समैन को आउट होने पर भी आउट नहीं दें सकते।

स्पाइडर कैम और बॉल कनेक्शन- यदि बैट्समैन के शॉट मारने के बाद बॉल स्पाइडर कैम से टकराती है तो उसे डेड बॉल डिक्लेयर किया जाता है। उसपर बैट्समैन को रन नहीं मिलता।

लाइलाज बीमारियों को न्यौता देना मतलब पार्न देखना

रिटायर्ड आउट- यदि बैट्समैन बिना अंपायर की परमिशन के रिटायर होता है तो उसे रिटायर्ड आउट माना जाता है। हालाँकि, ऐसा अधिकतर फ्रेंडली मैच में ही देखने को मिलता है।

हेल्मेट दिलवाएगा रन- शॉट मारने के बाद यदि बॉल विकेटकीपर के पीछे रखी हेल्मेट पर लगती है तो बैटिंग टीम को 5 एक्स्ट्रा रन मिलते हैं।

हैडलिंग द बॉल- जब कोई बैट्समैन आउट होने से बचने के लिए जानबूझकर बॉल को हाथ लगाकर विकेट से दूर करता है तो वो ‘हैडलिंग द बॉल’ रूल के तहत आउट होता है।

Comments

comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *