बाबा रामदेव की मौत वाली फर्जी फोटो, सोशल मीडिया में वायरल !
इंटरनेट डेस्क योगगुरु बाबा रामदेव की मौत की खबरों ने इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है। इन फोटो को सबसे पहले किसने वायरल किया इसका पता नही लग पाया है।
लेकिन इन अफवाहो से परेशान होकर बाबा रामदेव को खुद मीडिया में आना पड़ा और सच्चाई से मीडिया के जरिए लोगो को अवगत करवाया।योगगुरु और पतंजलि आयुर्वेदिक संस्थान के संस्थापक बाबा रामदेव जिंदा हैं। उनकी मौत की खबरे सोशल मीडिया पर आई वे फर्जी है।
कंडोम का इतिहास जानकर आप, आश्चार्य में पड़ जाएगें !
बाबा रामदेव बैंक की लाइन में लगे हुए थे और वहां उन्हें हार्टअटैक आ गया इससे कारण वे इस दुनिया में नहीं रहे। यह अफवाह नोटबंदी के बाद कई लोगो के मोबाइल पर अचानक वायरल हो गई। रामदेव के बारे में दो फोटो वायरल हुए हैं। इनमें से एक चित्र में बाबा रामदेव को एंबुलेंस में स्टेचर पर ले जाते दिखाया जा रहा है। इसी तरह दूसरे चित्र में बाबा को स्ट्रेचर पर लेटे दिखाया गया है। यह तस्वीर किसी अस्पताल की है।
स्मार्ट फोन के जरिए बच्चों की पढ़ाई कैसे करवाए !
ये तस्वीरों आग की तरह लोगो के वाट्सअप नम्बर के जरिए कुछ पलों में देश दुनिया के कोनो तक पहुच गई। नतीजा योगगुरु के चाहने वाले परेशान हो गए। कइयो ने हरिद्दार फोन किय तो किसी ने इसकी सच्चाई जानने के लिए इडिया प्राइम न्यूज बेवसाइट और चैनलों पर फोन किया।
डिब्बाबंद दूध पाउडर बच्चों के लिए सुरक्षित है या नही , जानना है जरुरी !
मौत की खबर वायरल होने के बाद चैनलों और मीडिया ने रामदेव से बात की सच्चाई जननी चाही। रामदेव ने मीडिया को हंसते हुए कहा, आप भी देख लो मैं स्वाम खड़ा हूं। जिंदा हूं…यह कोई मेरा भूत नहीं है…। बाबा ने कहा कि कि उन्हे भी स्वम की मौत की खबर लगी है। मेरे मरने की खबर के बाद से मुझे बाद से मुझे भी सैकड़ों फोन आ रहे हैं।
भूत कैसे बनते हैं, क्या मरने के बाद इंसान हैवान बन सकता है !
रामदेव ने कहा कि मैं उनका कोई बैंक अकाउंट नही है। इसलिए बैंक की लाइन में खड़े होने की फोटो भी सच नही है। बाबा ने कहा कि उन्होने जिंदगी में कहीं कोई बैंक खाता नहीं खुलवाया।
लाइलाज बीमारियों को न्यौता देना मतलब पार्न देखना
पानी पीने का सही तरीका नही जानते, आपका नुकसान हो सकता है !
पति पत्नी का झगड़ा कम हो सकता है, लेकिन इन बातों का रखे ध्यान रोजाना !
Comments
comments