बैंककर्मी आत्महत्या को मजबूर, वर्कप्रेशर के कारण कैशियर ने लगाई फंसी
नेश्नल डेस्क नोटबंदी के कारण बैंककर्मी आत्महत्या को मजबूर है। गुजरात में वर्कप्रेशर के कारण एसबीआई कैशियर फंदे में लटक गया। यह आरोप लगाया है कि कैशियर की पत्नी ने।
घटना गुजरात के बनासकंथा जिले के थराड़ पुलिस थाना इलाके की है। यहा के 33 साल के कैशियर ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कैशियर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में कार्यरत था और नोटबंदी के बाद लगातार बैंक काम से परेशान था।
क्रिसमस और संता का क्या है कनेक्शन , क्यों आते है दोनों एक साथ !
पुलिस के हवाले से स्थानीय मीडिया ने लिखा है कि 33 वर्षीय प्रेम शंकर प्रजापति राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला है और पिछले ढेड़ साल से यहा एसबीआई बैंक में कार्य कर रहा था। उसकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति की मौत बैंक में ज्यादा कार्य करने के कारण परेशान होने के चलते हुई।
प्रजापति की लाश रविवार को कमरे के पंखे से लटकी मिली। पुलिस को लाश के पास कोई सुसाइड़ नोट नही मिला। प्रजापति की पत्नी मंजुला ने मीडिया को बतााय कि नोटबंदी के बाद अक्सर ज्यादा काम को लेकर परेशान थे। लेकिन उन्होने ऑफिस की परेशानियों को कभी विस्तार से नही बताया।
मल्लिका की शादी विदेशी से गुुपचुप क्यों हुई !
Comments
comments