पुराने नोट बैंक में जमा करवाते समय, ये गलतियां ना करे, वर्ना आईटी नोटिस आएगा !
बिजनेस डेस्क 8 नवंबर के बाद आपने अगर कैश बैंक में जमा करने में इन नियम कायदों को नही देखा तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है। आप तक जल्द इनकम टैस्क का नोटिस तक पहुंचने वाला है। बैंक खाते में सिर्फ 2.5 लाख रुपये डाल सकते हैं और आपसे आईटी कोई सवाल नही पूछेगा तो आप गलत है।
अगर पुराने नोट बैंक में बिना सोचे समझे जमाकराए तो
2.5 लाख रुपये व्यक्तिगत आय की लिमिट है। यह साल भर में आपके बैंक में जमा रकम का पूरा हिस्सा है। अगर आप समझ रहे है कि 8 नम्बर के बाद ढाई लाख रुपय जमा करवाने पर छूट मिलेगी तो आप गलत है।
डिब्बाबंद दूध पाउडर बच्चों के लिए सुरक्षित है या नही , जानना है जरुरी !
आपको जमा नोटो का आय सोर्स बनाता होगा। इसके अलावा आपके जवाब पर आईटी विभाग का अफसर सतुंष्ट नही हुआ तो यह पैसा काला धन की श्रेणी में आ सकता है।
आपके बैंक में पूर्व में रेगूलर पैसा जमा होता आया है तो यह रकम आपकी बैंकिग हैबिट में मानी जा सकती है। लेकिन आप अक्सर दो हजार रुपय भी महीना जमा नही करवाते और अचानक ढाई लाख जमा करवाया तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है।
पानी पीने का सही तरीका नही जानते, आपका नुकसान हो सकता है !
आप अगर नया अकाउट खुलवागे तो भी आपका पैन नम्बर नए अकाउंट में दर्ज होगा और बैंक मे जमा रकम कहा से आई पूछी जा सकती है। इसके अलाव अगर आप करंट अकाउट खोलकर उसमें पुराने नोट जमा करवा रहे है तो आपको जवाब देना पड़ सकता है कि पूर्व में आपका अकाउंट क्यो नही था उस वक्त आप ऐसे कैश को कहा जमा करवाते थे
कंगना रनौत ने कब नेकेड महसूस किया, आखिर क्या है वजह !
आपके बिजनेस कैश में होता है तो आपके लिए 8 नवम्बर के बाद जमा पैसा ही धंधे की चालू रकम मानी जा सकती है। यानी इस रकम से ही आपकों रोजाना लेनदेन मे जरुरत पड़ती है। ऐसे में आपके लिए चैक और ऑनलाइन पेमेंट मगवाना जरुरी है।
क्रिसमस और संता का क्या है कनेक्शन , क्यों आते है दोनों एक साथ !
अचानक आपके पास ऑनलाइन ट्रांसफर हुआ है तो आपको नोटिस आ सकता है। आयकर विभाग की निगाह इस वक्त बैंकों से आनलाइन ट्रासजेक्शन पर भी है। इसका सीधा मतलब बैंक खाताधारक ने नगद पुराने नोट लेकर पैसा सफेद करने के लिए रुपय ट्रास्फर किए है।
नोटबंदी के बाद आपने 2 लाख रुपये से ज्यादा का सोना खरीदा है तो आपको जवाब देना पड़ सकता है। कैश जमा करवाकर अगर बिल नही लिया है और ज्वैलर ने आपके नाम से खरीद दिखाई है तो आपको जवाब तैयार करना होगा इनकम टैक्स के नोटिस का।
बैंककर्मी आत्महत्या को मजबूर, वर्कप्रेशर के कारण कैशियर ने लगाई फंसी
अगर आप रिवाइज्ड आयकर रिटर्न भरने की सोच रहे है और आमतौर पर जितनी आय दिखाकर टैक्स देते हैं उससे ज्यादा दिखा रहे है तो नोटिस आ सकता है। या आपने इनकम टैस्क रिटर्न नही भरा तो भी आपको जवाब देना भारी पड़ सकता है।
इस बार के अगर आयकर रिटर्न में अचानक ज्यादा इनकम दिखाएगे और ज्यादा टैक्स दिया तो भी नोटिस आ सकता है। लेकिन अगर आपके पास पुख्ता जवाब हुए तो आपको कोई दिक्कत नही । मसलन आपकी इनकम ज्यादा कैसे हुई।
मल्लिका की शादी विदेशी से गुुपचुप क्यों हुई !
आपने नई नौकरी ज्वॉइन की है तो सैलरी स्लीप सम्भल कर रखे और सैलरी बैंक अकाउंट में ही ले। इससे आपको टैक्स रिर्टन में आसानी होगी और जवाब देने में भी।पैसे जमा किए पर इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है । आपने पैसे जमा कर दिए हैं और इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है तो भी आप फंस सकते हैं। नोटबंदी के बाद बैंक खाते में जमा रकम आईटीआर में ना दिखाने पर भी आपको दिक्कत आ सकता है।
Comments
comments