अगले ऑर्मी चीफ,एयर चीफ घोषित, बिपिन रावत ,बीएस धनोआ के हाथों मे होगी कमान
नेश्नल डेस्क अगले ऑर्मी चीफ व एयर चीफ के नामों का ऐलान हो गया है। केन्द्र सरकार ने दलबीर सिंह सुहाग के बाद रिटायमेंट के बाद बिपिन रावत को नया ऑर्मी चीफ पर नियुक्ति का ऐलान किया है जबकि बीएस धनोआ अगले एयर चीफ होंगे।
सद्दाम को मारना गलत था, सीआईए अधिकारी ने किताब में खुलासा किया !
बिपिन रावत ने 1978 में आईएमए देहरादून से गोरखा राइफल्स में कमीशन प्राप्त हुआ था। उन्हें वहा सॉर्ड ऑफ ऑनर पुरस्कार मिला था। लेफ्टिनेंट जनरल रावत को युद्ध कौशल और उग्रवाद रोधी अभियानों का लम्बा अनुभव है। रावत पूर्वी भारत में एलओसी के करीब इन्फैंट्री बटालियन, आर आर सेक्टर व कश्मीर घाटी में थल सेना की कमान भी संभाली है।
सनी लियोनी को न्यू ईयर नाइट परफॉर्मेंस के लिए 4 करोड़ का ऑफर
एयर मार्शल बी एस धनोआ को लम्बा अनुभव युद्द कौशल का प्राप्त है। पश्चिमी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ अधिकारी पद पर रह चुके है । धनोआ पूर्वी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ अधिकारी भी थे। धनोआ को कारगिल युद्ध के दौरान शौर्यपूर्ण कार्य किया था।
वीर्य पीना, महिलाओं में लोकप्रिय क्यों हो रहा है !
पति के प्राइवेट पार्ट्स कुचला हत्या करने वाली महिला का किस्से सबसे अलग !
Comments
comments