विराट कोहली रिकॉर्ड , दोहरे शतक ने कई पूर्व किक्रेटरों को पछाड़ दिया
स्पोर्टस डेस्क विराट कोहली के दोहरे शतक ने कई पूर्व किक्रेटरों को पछाड़ रिकॉर्ड अपने नाम किए । कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में दोहरा शतक ने उनके चाहने वालों के चहरे पर खुशियां ला दी। कोहली के इन रिकॉर्ड्स के बाद उन्होने सचिन तेंदुलकर,धौनी और गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली एक साल के भीतर तीन शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
टेस्ट में बतौर भारतीय कप्तान उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर
विराट कोहली 235 vs इंग्लैंड मुंबई
महेंद्र सिंह धौनी 224 vs ऑस्ट्रेलिया चेन्नई
सचिन तेंदुलकर 217 vs न्यूजीलैंड अहमदाबाद
सुनिल गावस्कर 205 vs वेस्ट इंडीज मुंबई
टेस्ट कप्तान कोहली से पहले इस वक्त वनडे टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी के नाम यह रिकॉर्ड था।यह रिकॉर्ड धौनी ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में बनाया था। इस मैच में 224 रन की पारी खेली थी।
लेकिन यह रिकार्ड धौनी से पहले सचिन के नाम था। सन् 99-2000 में कप्तान के रूप में सचिन तेंदुलकर के नाम यह रिकॉर्ड था। सचिन ने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में कारमाना किया था। 217 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे।
भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से सबसे पहला नाम सुनील गावस्कर का आता है। अपनी कप्तानी में गावस्कर ने ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं, आज भी कीर्तिमान हैं। उन्हीं में से एक रिकॉर्ड यह भी था कि वे किसी भी कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान थे। उन्होंने यह रिकॉर्ड मुंबई में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खड़ा किया था। उनका उच्चतम स्कोर 205 रन है, पहले भी बतौर कप्तान टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। यहां गावस्कर ने 203 रन की पारी खेली थी।
Comments
comments