CM की मौजूदगी में मंत्री ने की हरकत ,social media पर हुई थू थू
political desk cm की मौजूदगी में एक मंत्री की हरकत ने सरकार को बचाव की मुद्रा में खड़ा कर दिया। एक photo में मंत्री की करतूत सामने आ गई। लेकिन उल्टा फोटो खींचने वाले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला maharasta का है, राज्य के नागरिक आपूर्ति मंत्री नेता गिरिश बापट की एक फोटो social media पर वायरल हुई । फोटो में सीएम की मौजूदगी में मंत्री ने एक महिला कार्यकर्त्ता का हाथ पकड़ा हुआ है। तस्वीर सोशल मीडिया पर viral होने के बाद पुलिस ने कथित रूप से तस्वीर खींचने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कार्यक्रम गुरुवार को हुए एक कार्यक्रम के दौरान की हैं। कार्यक्रम में chief minister देवेन्द्र फडणवीस भी मौजूद थे।
तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी और लोगों ने उसपर अभद्र टिप्पणी की है। तस्वीर में दिख रही महिला ने पुलिस को बयान दिया है कि बापट पिता जैसे हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलवाने के लिए आगे खिंचने की खातिर हाथ पकड़ा था।