आईसीसी रैंकिंग जारी ,विराट कोहली का दूसरा स्थान बरकरार
स्पोर्टस डेस्क आईसीसी रैंकिंग शनिवार को जारी कर दी गई। रैंकिग में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपना दूसरा स्थान बनाने में कामियाब रहे है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर उनसे महज दो अंक पीछे तीसरे स्थान पर हैं। वार्नर पहले कोहली से 62 अंक से पिछे थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई चैपल-हैडली सीरीज के दौरान दो शतको ने उन्हे यह बढ़त केवल दो अंकों से दिलाई।
लेकिन दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अब भी नंबर रखने में कामियाब हुए है। एबी कोहली से 13 अंक आगे हैं। नंबर एक स्थान के लिए जद्दोजहद अगले महीने फिर शुरू होगी। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 15 से 23 जनवरी तक 3 वनडे मैचों की सीरीज में खेलेंगे।
इस्तांबुल धमाकों के पीछे कौन , फुटबॉल स्टेडियम के बाहर हुए थे धमाके
वार्नर पाकिस्तान के खिलाफ 13 से 26 जनवरी तक होने वाले 5 मैचों की सीरीज में मैदान में उतरेंगे। जबकि डिविलियर्स श्रीलंका के खिलाफ 28 जनवरी से दस फरवरी तक 5 मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की अगुआई करेंगे।
गेंदबाजों की रैकिंग
गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट नंबर एक स्थान रखने में कायमब रहे है। लेकिन ऑलराउंडरों की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन सूची में शीर्ष पर काबिज हैं।
वनडे टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के अंक 118 से 120 हो गए हैं और वह टॉप पर है। दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड पिछड़ चौथे और भारत के तीसरे स्थान पर हैं।
कलर्स चैनल की किरदार इच्छा के साथ प्लेन में बुरा हुआ
Comments
comments