बिजनेस के लिए फेसबुक ,50 लाख तक स्टार्टअप्स को मिल सकती मदद

बिजनेस डेस्क  बिजनेस के लिए फेसबुक मदद कर सकता 50 लाख रु लेकिन कैसे। सोशल मीडिया फेसबुक इन दिनों युवाओं को स्टार्टअप लॉन उपलब्ध करवा रहा है। शर्त केवल इतनी की फेसबुक को आपका आइडिया पंसद आना चाहिए । फेसबुक के नए प्लान के अनुसार बिजनेस के लिए 50 लाख रुपए लगभगा 80 हजार डॉलर तक दे सकता है।

दो साल पहले शुरू हुआ FB स्टार्ट के तहत  स्टार्टअप बिजनेस की योजना बना रहे युवाओं पर ध्यान केन्द्रीत किया गया है। फेसबुक के इस प्रोग्राम का नाम एफबी-स्‍टार्ट रखा है।फेसबुक दुनिया भर के स्टार्टअप ओ फंड करता है। लेकिन भारत में अभी तक 135 करोड़ रुपए लगभग 20 मिलियन डॉलर से अधिक रकम युवाओं को दे चुका ।

लाइलाज बीमारियों को न्यौता देना मतलब पार्न देखना 

 कैसे ले बिजनेस के लिए फेसबुक मदद

सबसे पहले आपको अपना आयडिया और उसे जुडी तमाम पहलुओं की एक रिपोर्ट बनानी होगी। इस रिपोर्ट में आप फेसबुक का इस्तेमाल कैसे करेगें और आप पैसे कैसे कमाएगे । इंटरनेट और एप मैकिंग या वेबसाइट डवलपमेंट आदि हो सकते हैं। अगर आप सोशल साइट्स को लेकर कोई नया स्टार्ट अप शुुरु करना चा रहे है तो आपको रिपोर्ट बनाकर फेसबुक पैनल पर पिच करना होगा।

तैयार डिटेल रिपोर्ट को  [email protected] पर भेज दें। फेसबूक आर्थिक मदद लेने के लिए आपको कुछ शर्तों की पालना भी करनी होगी। मसलन आपका बिजनेस लीगल हो , रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जा सके। आपकी टीम में कैसे कैसे तकनीकी एक्सपर्ट है जैसी तमाम जानकारी भी देना आवश्कता है। आपकी एप्लीकेशन भेजन के 14 दिनों यानी दो सप्‍ताह के भीतर फेसबुक टीम आपको रिप्लाई करेगी।

मेसी विलियम्स न्यूड फोटो हुई वायरल

क्या प्रक्रिया है फेसबुक की मदद की

आपका बिजनेस प्लान आइडिया फेसबुक को पंसद आया तो आपको शुरुवात में टूल्‍स और सर्विसेज का फ्री पैकेज दे सकता है। इस पैकेज की कीमत 50 लाख तक हो सकती है। इसमे आपको प्रोडेक्‍ट मैनेजर्स,ऑनलाइन स्पोर्टस ,  इंजीनियर्स व पार्टनरशिप, और इवेंट्स के जरिए सपोर्ट, इंटरनेट वर्कशऑप्स, ईमेल और स्‍टार्ट-अप्‍स कॉम्‍युनिटी से जोड़ा जाएगा।

पार्टिको ,फ्लिकसप कंटेंट डिस्‍कवरी ,काउटलूट,हीलओफार्इ समेत कई ऐसे उदाहरण है जो फेसबुक की मदद के बाद सफलतापूर्वक चल रहे है। ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म, सोशल साइट्स, गेमिंग साइट्स, वेब-वीडियो आदि क्षेत्रो मे मदद की सम्भावना सबसे ज्यादा है। फेसबुक इनोवेटिव स्टार्टअप्‍स को वरीयता देता है।

Comments

comments

2 thoughts on “बिजनेस के लिए फेसबुक ,50 लाख तक स्टार्टअप्स को मिल सकती मदद

  • December 12, 2016 at 6:09 pm
    Permalink

    SIR MAI ESKA LABH LENA CHAHTE HU TO MUJHE kya krna hoga

    Reply
    • December 13, 2016 at 11:27 am
      Permalink

      please read face book term and conditions

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *