संसद साइट हैक होने वाली है, क्यों है हैकर्स का अगला निशाना सरकारी साइट
नेश्नल डेस्क विजय माल्या, राहुल गांधी और कई चर्चित पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले हैकर ग्रुप ‘लीजन’ की निगाहे अब सरकारी वेबसाइट sansad.nic.in पर हैं। यह साइट भारत सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों को ईमेल सेवाए मुहैया करवाती है। लीजन के एक सदस्य factordaily.com ने चैट इंटरव्यू में बताया, ‘अगला निशाना sansad.nic.in होगी, यह काफी बड़ा निशाना है। इसमें कई बड़ी मछलियां हैं।’
एटीएम हैक हो सकते है सत्तर फीसदी बैंकों के
क्यो करना चाहते है हैकर्स संसद साइट हैक
एक एनक्रिप्टेड इंस्टेंट-मेसेजिंग सॉफ्टवेयर के जरिए सोमवार को वॉशिंगटन पोस्ट को दिए एक साक्षात्कार में लीजन ने दावा किया कि अपोलो हॉस्पिटल्स समूह के सर्वर तक पहुंच बना चुका है, पर उन सर्वरों से मिले आंकड़ों को जारी कब करेगे इस बारे में कोई समय सीमा तय नही की है। हैकर्स का दावा है कि इससे भारत में हड़कंप मच सकता है।
हैकर्स ने दावा करते हुए कहा है कि कि उसके पास सभी सर्वरों की जानकारी है, लीजन ने कहा कि उसे अपोलो अस्पताल चेन के बारे पता है, जहां एआईडीएम नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता भर्ती थीं।
बिजनेस के लिए फेसबुक ,50 लाख तक स्टार्टअप्स को मिल सकती मदद
लीजन का दावा किया कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम भी साइबर हमलवारों के निशाने पर है। फैक्ट्रीडेली और वॉशिंगटन पोस्ट के साथ इंटरव्यू में लीजन ने बेसिक डेटा स्कियॉरिटीज जैसे पहलुओं पर खुलकर बातचीत की।
सैक्सी ड्राइवर सिर्फ पाकिस्तानी महिलाओ का ही वी़डियों बनाता था !
वॉशिंगटन पोस्ट अखबार में विदेशी मामले लिखने वाले मैक्स बिराक ने कहा, ‘जब मैंने उनसे पूछा कि उनके पास इतना सारा आंकड़ा कैसे पहुंचा, तो उन्होंने दावा किया कि उन्होंने भारत के 40,000 से अधिक सर्वरों को हैक किया है।’ लीजन ने कहा, ‘यह तो केवल शुरुआत भर है। आने वाले कुछ दिनों में और भी आंकड़े सामने आएंगे। हम ‘लीजन’ हैं।’
लाइलाज बीमारियों को न्यौता देना मतलब पार्न देखना
Comments
comments