हैदराबाद बिल्डिग गिरी 12 के दबे होने की आशंका ,एक की मौत
नेश्नल डेस्क हैदराबाद में गुरुवार तड़के हैदराबाद बिल्डिग गिरी । सात मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हुआ है । घटना में 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना स्थल से इमारत का मलबा हटाए जाने और जिंदा लोगों की तलाश जारी हैं। देर रात गिरी इस इमारत में अभी कितने लोग जिंदा हैं इसकी कोई पुख्ता सूचना नही मिल रही। खबरों के अनुसार एक व्यक्ति की मौत हुई हैं। इमारत के मलबे में 12 लोग फंसे हुए है इनमें एक बच्चा शामिल है । जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है।
हैदराबाद बिल्डिग गिरी कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार नानाकरमगुडा में गुरुवार रात को सात मंजिला इमारत ढह गई. बिल्डिग का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ था और इसमें टाइल्स लगाने और नल बिजली की फिटिंग की जा रही थी। इमारत में फसे लोग मजदूर और कुशल श्रमिक है
हैदराबाद साइबराबाद पुलिस के अनुसार ‘जिस वक्त ये इमारत ढही, उस वक्त उसमें काम करने वाले 10 लोग रह रहे थे.’ उन्होंने बताया कि ये हादसा रात 10 बजे के आसपास हुआ। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और ग्रेटर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को दी।
Comments
comments