ias transfer 62 को किया इधर उधर ,कई बड़े अफसरो की कुर्सी बदली
स्टेट डेस्क राजस्थान सरकार ने कई आईएएस के तबादले किए है । लिस्ट में 62 को किया इधर उधर किया गया है । कई बड़े अफसरो की कुर्सी बदलने के पीछे कयास लगने शुरु हो गए है ।
ias transfer किसको कहा लगाया
जयपुर सम्भाग
शुभम चौधरी,उपखण्ड अधिकारी,उपखण्ड मजिस्ट्रेट,अलवर
भगवतीप्रसाद कलाल, अति.आयुक्त वाणिज्यिक कर,जयपुर
संदेश नायक, सीईओ,जयपुर स्मार्टसिटी लिमिटेड, जयपुर,
आशुतोष ए टी पेडणेकर-आयुक्त,कॉलेज शिक्षा विशिष्ठ सचिव, उच्च शिक्षा विभाग
डॉ. बीएल जाटावत-विशिष्ठ सचिव,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
मनीष चौहान-सचिव, राज.अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड
देबाशीष पृष्टी-आयुक्त,ईजीएस एवं नागरिक सुरक्षा
अरविन्द कुमार पोसवाल,विशेषाधिकारी,कार्मिक विभाग,जयपुर
सुबेसिंह यादव को जिला कलेक्टर,टोंक
एपीओ देबाशीष पृष्टि को मिली पोस्टिंग, ईजीएस व नागरिक सुरक्षा आयुक्त बनाया
IFS आकांक्षा चौधरी का तबादला,जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट लि. में बनाया एमडी
आलोक रंजन, जिला परिषद सीईओ, जयपुर
बाबूलाल मीणा को संयुक्त शासन सचिव,पीएचईडी,जयपुर,
सुरेश चंद गुप्ता को संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय
RAS पवन अरोड़ा को एक और अहम जिम्मेदारी,अब स्थानीय निकाय में निदेशक की जिम्मेदारी
रोली सिंह को मेडिकल एजुकेशन सचिव बनाया गया
पुरुषोत्तम बियानी अब नए JDA सचिव
जगदीशचंद पुरोहित-निदेशक,मॉनिटरिंग,कार्यक्रम क्रियान्वयन
डॉ. राजेश शर्मा- विशिष्ठ सचिव, पर्यटन विभाग,
लक्ष्मीनारायण सोनी को संयुक्त शासन सचिव,वित्त विभाग
पुरुषोत्तम बियानी-सचिव, जेडीए, जयपुर
नरेश कुमार शर्मा को जिला कलेक्टर, दौसा,
प्रदीप कुमार बोरड़ को लगाया झुंझुनूं कलेक्टर
सूरजभान जैमन को आयुक्त विभागीय जांच,जयपुर
डॉ.पृथ्वीराज- निदेशक,श्रम विभाग,
चंद्रशेखर मूथा- सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग
डॉ.नरेंद्र कुमार गुप्ता को जिला कलेक्टर भरतपुर,डॉ.जोगाराम को आयुक्त राज.प्रारंभिक शिक्षा परिषद,जयपुर
डॉ.टीना कुमार,आयुक्त, निवेश संवर्धन ब्यूरो,जयपुर,
अनूप खींची को प्रबंध निदेशक राज. वित्त निगम
वी.सरवन कुमार को सदस्य सचिव,राज्य बाल आयोग,जयपुर
विश्व मोहन शर्मा, सचिव, राज.आवासन मंडल,जयपुर,
शंकरलाल कुमावत, संयुक्त शासन सचिव, वित्त (कर) विभाग
निहालचंद गोयल-एसीएस,वन एवं पर्यावरण, पर्यटन, कला,संस्कृति,एसीएस,समन्वय-खान एवं पेट्रोलियम
उदयपुर सम्भाग
अभिमन्यु कुमार को लगाया सिरोही जिला कलेक्टर
भंवर लाल,उपखण्ड अधिकारी,उपखण्ड मजिस्ट्रेट,चित्तौड़गढ़
गौरव अग्रवाल,एसडीएम,उपखण्ड मजिस्ट्रेट,माउण्टआबू,सिरोही,
,नेहा गिरी, जिला कलेक्टर प्रतापगढ़
आशीष गुप्ता को जिला परिषद, सीईओ, डूंगरपुर
अनुपमा जोरवाल को जिला कलेक्टर, बांसवाड़ा,
पीयूष सामरिया,क्यूम्मेर उल जमन चौधरी,SDM,उपखण्ड मजिस्ट्रेट,गिर्वा,उदयपुर
जोधपुर सम्भाग
आनंदी, निदेशक, राजस्थान प्राच्य विद्या संस्थान,जोधपुर
गवांडे प्रदीप केशवराव,मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जि.प.,जोधपुर
भंवरलाल मेहरा को रजिस्ट्रार,सरदार पटेल पुलिस विवि,जोधपुर
कोटा सम्भाग
चिनमयी गोपाल,एसडीएम,उपखण्ड मजिस्ट्रेट,रामगंजमंडी,कोटा
भरतपुर सम्भाग
निकया गोहाएन को जिला परिषद सीईओ अजमेर,अंशदीप को लगाया जिला परिषद सीईओ, भरतपुर
कानाराम, जिला परिषद सीईओ, धौलपुर,
बीकानेर सम्भाग
अशोक शेखर- अध्यक्ष, इंदिरा गांधी नहर बोर्ड
प्रकाश राजपुरोहित, जिला कलेक्टर, हनुमानगढ़
लक्ष्मीनारायण मीणा- आयुक्त, उपनिवेशन विभाग, बीकानेर
ज्ञानाराम- जिला कलेक्टर, श्रीगंगानगर
पीसी किशन को निदेशक,प्रारंभिक शिक्षा विभाग,बीकानेर
अजमेर सम्भाग
महावीरप्रसाद शर्मा- जिला कलेक्टर, भीलवाड़ा
भारती दीक्षित,उपखण्ड अधिकारी,उपखण्ड मजिस्ट्रेट,बांसवाड़ा
पीयूष सामरिया,उपखण्ड अधिकारी,उपखण्ड मजिस्ट्रेट,ब्यावर,अजमेर
अशफाक हुसैन- निदेशक,राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
विनीता श्रीवास्तव को रजिस्ट्रार, राजस्व मंडल अजमेर,
शुभम चौधरी,सुरेश कुमार ओला,उपखण्ड अधिकारी,उपखण्ड मजिस्ट्रेट,बाली,पाली
एसीएस ओपी सैनी को किया राजधानी और सचिवालय से बाहर, राजस्व मंडल अध्यक्ष बने सैनी
आशीष मोदी,SDM,उपखण्ड मजिस्ट्रेट,भीलवाड़ा,