ips के facebook पर senior ips के नाम ऐसा क्या लिखा ,जो बवाल हो गया
state desk जयपुर में एक IPS के social media page पर सीनियर के बारे में लिखा कंमेंट चर्चा बना हुआ हैं। ips पंकज चौधरी के facebook पेज पर सीनियर आईपीएस ADG राजीव दासोत की तुलना जानवर से की हैं। पंकज के फेसबूक पेज पर राजीव दासोत के बारे में donkey लिखा गया हैं। फिलहाल इस बारे में ना तो पंकज चौधरी की कोई प्रतिक्रिया आई हैं और ना की सीनियर आईपीएस की।
गौरतलब है कि आईपीएस पंकज चौधरी पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। उनके कामकाज को लेकर पुलिस विभाग की ओर से नोटिस दिए गए है जिसपर विभागीय प्रक्रिया के तहत सवाल जवाब हो रहे है।