PM मोदी चंडीगढ़ में ,उमा भारती जयपुर में ,राज्यवर्धन विदेश में योगाभ्यास करेगें

national desk yogadiwas  पर PM मोदी चंडीगढ़ में योगा अभ्यास करेंगे। केन्द्रसरकार ने शुक्रवार को सभी मंत्रियो की ड्यूटी योगाभ्यास 21 june योग दिवस लगाई है। सरकार के मेगा प्लान के अनुसार सभी मंत्रियों की ड्यूटी अलग अलग राज्यों में लगाई गई हैं। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने सभी मंत्रियों के साथ साथ राज्यों को चिट्ठी लिखी हैं। इस चिट्ठी में सभी मंत्रियों देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर योग कार्यक्रम में शामिल होकर योग दिवस को सफल बनाने के लिए कहा गया है इनमे 26 कैबिनेट मंत्री और 12 एमओएस और 25 राज्य मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं।

 

जानिए कौन मंत्री कहा योगाभ्यास करेंगा

राजनाथ सिंह- लखनऊ
सुषमा स्वराज- देश से बाहर योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.
अरुण जेटली- मुंबई
वेंकैया नायडू- दिल्ली
नितिन गडकरी- नागपुर
मनोहर पर्रिकर- कानपुर
उमा भारती- जयपुर
नजमा हेपतुल्ला- देश से बाहर योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.
राजीव प्रताप रुडी- देश से बाहर योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
राज्यवर्धन सिंह राठौर- देश से बाहर योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
स्मृति ईरानी- भोपाल
मेनका गांधी- पीलीभीत.

इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारी भी 28 जगहों पर योग करेंगे. इसके लिए DOPT ने भी सर्कुलर जारी कर दिया है. यही नहीं, पैरामिलिट्री फोर्स, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ और असम राइफल के जवान मिलकर 28 जगहों पर योग करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *