पॉकेमॉन गो भारत में लांच, रिलायंस जिओ ने किया करार !

स्पोर्ट्स डेस्क पॉकेमॉन गो भारत में लांच हो गया है। इस गेम के दिवाने रिलायंस जिओं के जरिए पॉकेमॉन का मजा ले सकते है। रिलायंस जियो ने नेंनटिक के साथ भागीदार कर इसे भारत में उपलब्ध करवाया है। विश्व के अन्य देशों में पोकीमोन इस साल जुलाई में शुरु किया जा चुका है लेकिन भारत में पांच महीने देरी से शुरु हुए इस गेम को क्रिसमस के मौके पर लांच करने की तैयारी की जा रही है।

जयललिता का अंतिम संस्कार दोबारा हुआ , परिजनों ने मोक्ष के लिए दाह संस्कार

भारत में हाल ही में लॉंच हुए रिलायंस जिओं के 4 जी नेटवर्क के बदौलत नौजवान और खेल प्रेमी इसका लुफ्त उठा सकते है। पॉकेमॉन खेलने के लिए खुली जगह या सड़क पर पैदल चला जाता है और अलग अलग स्टैप के जरिए पॉकेमॉन गो को पकडना होता है। विश्व के कई हिस्सों में पॉकेमॉन खेलने से हुई दुर्घटनाओं के बाद गेम की काफी आलोचना हुई है।

Pokemon Go में नया क्या हैं, जानिए लोकप्रिय गेम से जुड़ी सारी जानकारी

पॉकेमॉन गो 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया है । इस गेम के लिए स्मार्ट फोन के अलावा इंटरनेट की अच्छी स्पीड़, कैमरा और फोन में जीपीएस सक्रिय किए जाने की जरुरत होती है। भारत में रिलायंस जिओ ने 31 मार्च 2016 तक 4 जी इंटरनेट सेवाए मुफ्त उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा की है। ऐसे में युवाओं के लिए रोमांचकारी इस खेल को लेकर कम्पनी बेहद उत्सुक है।

सेहत के लिए हानिकारक है सर्दियों में नहाना , जानिए क्या है वजह

लाइलाज बीमारियों को न्यौता देना मतलब पार्न देखना

 

Comments

comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *