रेलमंत्री हादसे का शिकार, घायल अवस्था में विमान से दिल्ली शिफ्ट !
नेश्नल डेस्क रेलमंत्री हादसे का शिकार होने के बाद घायल अवस्था में विमान से दिल्ली शिफ्ट किया गया है। केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गए। यूपी के गोरखपुर लौटते वक्केंत अचानक उनकी गाडी के सामने राहगिर आने से तीन गाडिया आपस में टकरा गई ।घटना राजधाट थानाक्षेत्र में की है। बताया जा रहा है कि मनोज सिन्हा के बाईं हाथ में चोट लगी है। इलाज के लिए उन्हे आपोलों हॉस्पिटल में भर्ती करावाया गया है।
कैसे हुए रेलमंत्री हादसे का शिकार
रेलमंत्री कुशीनगर के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोरखपुर आ रहे थे। बाद में देर रात उन्हें वहां से रेलवे अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है।
केंद्रीय राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बाराबंकी लखनऊ से गोरखपुर आ रहे थे। शनिवार सुबह कुशीनगर के एक कॉलेज में उन्हे वाईफाई से जुड़े हॉट स्पॉट का शुभारंभ करना है।
घटना के समय उनका काफिला नौसड़ से आगे बढ़ रहा था कि अचानक राजघाट पुल के पास उनके एस्कॉर्ट के सामने अचानक एक व्यक्ति आ गया। उसे बचाने के लिए चालक ने गाडी के पावर ब्रेक का इस्तेमाल किया और इसके बाद काफिले में पीछे चल रही एक के बाद एक गाड़ियां आपस में टकरा गई। इसी दौरान पीछे गाड़ी में मौजूद मंत्री मनोज सिंन्हा के हाथ में चोट लगी।
Comments
comments