Tata NanoGujrat सांनद प्लाटं मे आग लगी
national desk
गुजरात के टाटा नेनो प्लाट में आग लग गई हैं। अहमदाबाद से 40 किलोमीटर दूर सानंद स्थित वेडर पार्क में आग से चारो तरफ घूआ फैल गया। बताया जा रहा है कि आग गुरुवार दोपहर दो बजे बाद लगी जहा रबर सप्लाई युनिट में आग लग गई। फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की खबर नही है। लेकिन नुकसान कितना हुआ है इसका पता नही लगा हैं। आग पर काबू पाने के लिए फायर सर्विस से आधा दर्जन गाडियो भेजी गई है।