साइना नेहवाल अनफिट होने के बाद भी मकाऊ व हांगकांग ओपन में खेली ?
स्पोर्टस डेस्क हाल ही में खराब प्रदर्शन के चलते मकाऊ ओपन और हांगकांग ओपन से बाहर हुई साइना नेहवाल ने खुलासा किया है।साइना नेहवाल ने कहा कि मकाऊ ओपन और हांगकांग ओपन की दोनों चैंपियनशिप में खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं थी।
लाइलाज बीमारियों को न्यौता देना मतलब पार्न देखना
लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खेलने के लिए हामी भरी क्योकिं वह अपने अपनी शारीरिक फिटनेस को आज़माना चाहती थी।याद रहे कि साइना की हाल ही में घुटने की सर्जरी हुई थी।
इसके बाद ही लगातार उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है।मकाउ ओपन और हांगकांग ओपन के क्वार्टरफाइनल में उन्हे हार का मूहं देखना पड़ा था। साइना ने कहा कि वह खुद को परखना चाहती थी और जानना चाहती थी कि उसे अभी कितनी तैयारी की ज़रुरत है।
विराट कोहली रिकॉर्ड , दोहरे शतक ने कई पूर्व किक्रेटरों को पछाड़ दिया
Comments
comments