साइक्लोन वरदा से 10 की मौत, स्कूल,दफ्तरों समेत चेन्नई एयरपोर्ट विमान सेवा प्रभावित

नेश्नल डेस्क साइक्लोन वरदा से तमिलनाडु,आन्ध्रा में 10 की मौत हो गई है। चेन्नई पर वरदा का असर एक दिन बाद भी साफ दिखाई दे रहा है। चेन्नई में जगह जगह पानी भरा है , कई जगहों पर सड़को पर पेड और कई इमारतो को नुकसान हुआ है। चेन्नई एयरपोर्ट की विमान सेवा प्रभावित हुई है। चेन्नई में सड़क और ट्रैन यातायात बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

दोनों राज्यों में कई जिलों में स्कूल,दफ्तर प्रभावित हुए है। साइक्लोन वरदा दोपहर बाद चेन्नई के समुद्र तट से टकराया। इस तूफान से तमिलनाडु में एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हुई है।  इनमें चार लोग चेन्नई में, दो कांचीपुरम, दो तिरुवल्लूर,एक विल्लूपुरम और एक मौत नागापट्टनम हुई है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपये देने का ऐलान किया।

साइक्लोन वरदा से नुकसान

साइक्लोन वरदा की वजह से कई तटीय इलाकों में भी भारी तबाही हुई। चेन्नई में हवा की रफ्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी। दक्षिणी आंध्रा और उत्तरी तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में पहुंचा।तूफान की वजह बड़ी संख्या में पेड़ गिरे। गाड़ियां पलटी हुई हैं और बिजली के खंभे भी गिरे। इसकी वजह से बिजली भी काटी गई।

मछुआरों को वरदा के प्रभाव कमजोर होने के 48 घंटों तक तटीय इलाकों से दूर रहने को कहा गया है। किसी भी हालात से निपटने के लिए तमिलनाडु में एनडीआरएफ की 7 और आंध्र प्रदेश में 6 टीमों को तैनात  है।

पाकिस्तान ने दिया है वरदा नाम

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने वरदा तूफान का नाम पाकिस्तान ने दिया है। वर्दा उर्दू का शब्द है जिसका मतलब लाल गुलाब है। हिंद महासागर क्षेत्र के तूफानों के नाम के सदस्य देश भारत, श्रीलंका, थाईलैंड, बांग्लादेश, म्यांमार, ओमान और मालदीव तय करते हैं। इससे पहले पिछली बार चेन्नई में नाडा तूफान आया था, जिसका नाम ओमान ने तय किया था।

Comments

comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *