नेपाल भूकंप – बिहार में नीतीश और दिल्ली में मोदी लगे झटके !

नई दिल्ली   देवेन्द्र सिंह
पी एम नरेंद्र मोदी और नीतीश एक बार फिर आमने-सामने हैं वजह है नेपाल के दुख में असली साथी कौन बिहार या दिल्ली. नेपाल में भूकंप आने के बाद मोदी अपना काम कर चुके है लेकिन देर से समझे या यू कहे कि भूकंप प्रभावित बिहार को देखने के बाद अब उन्हे आने वाले चुनाव में भूकंप फैक्टर को भुनाने की इच्छा जागी हैं. लेकिन हाल ही में नेपाल से लौटी मोदी की थिंक टैंक टीम ने मोर्चा संभाल लिया. खबर है कि नेपाल में हवाई पट्टी में दरार पड गई है और भारी विमानों का प्रवेश रोक दिया गया हैं, नेपाल भूकंप के बाद अब राजनीति में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, एक झटका बिहार में नीतीश कुमार को लगा है और झटका देने ऐसे में मोदी सरकार भला नीतीश का भारी विमान नेपाल कैसे जाने दे सकती हैं. वैसे भी बिहार में भूकंप पीड़ितों के माथे पर स्टीकर तो नीतीश के नौकरशाह चिपका चुके हैं. ऐसे में अब नेपाल के जनकपुर जाकर कौन सा स्टीकर उखाडना चाहते हैं .. फिलहाल संसद में के सी त्यागी फ्री है वे बाबा रामदेव को पुत्रजीवक का काफी प्रचार कर बिक्री बढ़ा चुके हैं. उन्हे अब याद आएगा कि नीतीश जी के साथ अन्याय हुआ हैं. बिहार में चुनाव के मद्देनज़र मोदी सरकार बदले की भावना से काम कर रही हैं अरे भाई नेपाल का जनकपुर कौन से बिहार में आता हैं यह तो बताए

क्या है मामला

बिहार सीएम नीतीश कुमार नेपाल में भूकंप प्रभावित इलाके जनकपुर का दौरा करना चाहते थे नेपाल का जनकपुर बिहार से सटा हुआ है. यहां बिहार के लोग भी रहते हैं. भूकंप के बाद यहां नेपाल, केंद्र व बिहार द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन को चलाया जा रहा है. वहां किस प्रकार राहत-बचाव कार्य चल रहा है और किस प्रकार के हालात हैं,लेकिन बिहार सरकार का आरोप है कि उन्हें केंद्र सरकार से अनुमति ही नहीं मिली । जेडीयू ने अब इस मामले को संसद में उठाने की बात कही है।  केंद्र सरकार की ओर से इस मामले पर कहा गया है कि नीतीश कमार का दौरा रद्द नहीं बल्कि टाला गया है, ताकि राहत कार्य में बाधा न पहुंचे। शुक्रवार को ही केंद्र सरकार का एक उच्चस्तरीय डेलिगेशन काठमांडू से लौटा है।  नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच काफी तल्ख राजनीतिक संबंध रहे हैं। बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं और उस चुनाव में भी यह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता फिर सामने आएगी।

 [contact-form][contact-field label='Name' type='name' required='1'/][contact-field label='Email' type='email' required='1'/][contact-field label='Website' type='url'/][contact-field label='Message' type='textarea'/][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *