नेपाल भूकंप से 66 लाख लोग प्रभावित,मानूसन आने से बचाव अभियानों में बाधा आ सकती है ?

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप से 66 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। भूकंप से माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में हिमस्खलन हुआ, जिससे एवरेस्ट पर बनाए गए शिविर नष्ट हो गए हैं। साथ ही संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि मानूसन के तेजी से आने की वजह से राहत और बचाव अभियानों में बाधा आ सकती है।  नेपाल के पीएम कार्यालय की दीवार में दरार पड़ गई। उस वक्त पीएम ऑफिस में मीटिंग चल रही थी तभी भूंकप आया। नेपाल में पिछले 24 घंटे में करीब 26 झटके महसूस किए गए हैं।शनिवार को नेपाल में आए भूकंप में करीब 2500 लोगों की मौत हुई नेपाल से फंसे हुए लोगों को निकालने का काम तेजी से जारी है. भारतीय वायुसेना के विमान से फंसे हुए लोगों को काठमांडू से दिल्ली लाया जा रहा है. रविवार शाम 5 बजे भारतीय वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान 285 भारतीयों को लेकर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड किया. शनिवार को भी करीब 546 भारतीयों को एयरफोर्स की मदद से दिल्ली लाया गया था.

भारत ने भूकंप प्रभावित नेपाल के लिए रविवार को 15 टन चिकित्सकीय आपूर्ति के साथ चिकित्सकों और तकनीशियनों की 34 सदस्यीय एक टीम भेजी है. अधिकारियों ने बताया कि यह टीम नेपाल के लिए वायुसेना के एक विमान में रवाना हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया,  नेपाल के लिए 15 टन चिकित्सकीय साजो सामान रवाना किया गया.

l

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *