ऐश्वर्या राय बच्चन ज्वैलरी कंपनी के एक ऐड को लेकर विवादों में ?

मुंबई.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ज्वैलरी कंपनी के एक ऐड को लेकर विवादों में फंस गई हैं। ऐश्वर्या के एक ज्वैलरी ऐड को नस्लभेदी और बाल मजदूरी को बढ़ावा देने वाला बताया गया है। हालांकि विवाद होने के बाद ऐश्वर्या ने अपनी सफाई में कहा है कि ब्रांड द्वारा असली इमेज को हटाया गया है। बता दें कि ऐड के फोटो को देखते हुए महिला कार्यकर्ताओं के एक समूह और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व चेयरपर्सन की ओर से ओपेन लेटर लिखा गया था, जिसमें इस ऐड के फोटो की आलोचना की गई थी।
क्या है ऐड में
कल्याण ज्वैलर्स के इस विवादित ऐड में एक बच्चा ऐश्वर्या के पीछे एक छाता लिए खड़ा है। इसी बात का कई सामाजिक कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। इन लोगों को लगता है कि यह विज्ञापन बाल मजदूरी को बढ़ावा देने वाला है। लेटर के मुताबिक, ”हम मानते हैं कि आप (ऐश्वर्या) फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी कलाकार हैं और आपके प्रशंसकों की संख्या बहुत है। हमें विश्वास है कि आप अपने फोटो का इस्तेमाल इस प्रकार के किसी विज्ञापन के लिए नहीं होने देंगी। यह ऐड बाल अधिकारों के खिलाफ है।”ऐश्वर्या ने दी सफाई, शूटिंग के वक्त की इमेज भी भेजी
विवाद के बाद ऐश्वर्या राय ने सफाई दी है। उन्होंने ओपेन लेटर लिखने वालों को एक बयान जारी कर के कहा, ” आपके द्वारा इस ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए धन्यवाद, लेकिन अंतिम रूप से छपे विज्ञापन में फोटो के साथ बदलाव किया गया है।” उन्होंने अपने बयान के साथ शूटिंग का एक वास्तविक चित्र भी भेजा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *