iPhone7 में आईफोन 6S से क्या हैं बेहत्तर, जाने आसान शब्दों में

Business Desk  iPhone7  में आईफोन 6S से क्या हैं बेहत्तर इस सवाल का जवाब आपको आसानी से मिल सकता हैं। सैन फ्रैंसिस्को में बुधवार रात को हुए मेगा इवेंट में apple CEO tim cook ने कहा कि 7th जेनेरेशन के इस आईफोन में अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर लगाया गया है। इसके साथ ही एप्पल का नया सबसे दमदार स्मार्टफोन आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च कर दिया है। आईफोन की सातवीं पीढी के फोन्स में कई नए प्रयोग किए गए हैं, लूक के साथ साथ यूजर को रोमांच महसूस हो इसका ख्याल रखा गया हैं। तेज रफ्तार,गजब साउंड,बेहतरीन गेम्स से लैस आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस बाजार में धूम मचाने की तैयारी में हैं। बिना ऑडियो जैक,वाटरप्रूफ डस्टप्रूफ,AirPods इयर बड्स, 5 गेम चेंजर प्रॉडक्ट्स से लैस कर बाजार में उतारे हैं। नई  एप्प्ल वॉच में यूज़र अब pokemon go ,super mario run गेम खेल सकेंगे।

iPhone7 में आईफोन 6S  के मुकाबल क्या है नया

 iPhone7  कीमत
अमेरिका में तेयालिस हजार रुपय भारत में साठ हजार रुपय

 कब मिलेगा   iPhone7
अमेरिका में उपलब्ध हैं भारत में 7 अक्टूबर से मिलना शुरु होगा

 iPhone7 स्पीड़
आईफोन 6S के मुकाबले 40गुणा तेज रफ्तार होगा

iPhone7 बैटरी
6S के मुकाबले दो घंटे ज्यादा चलेगी जबकि आईफोन 7 Plus पिछले आईफोन 6 प्लस मुकाबले एक घंटे ज्यादा चलेगी।

iPhone7 ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 10,

 iPhone7  में  नया क्या हैं

बिना हेडफोन जैंक, मतलब आईफोन 7 में पहली बार स्टीरियो स्पीकर यूज कर सकेगें। जैंक की जगह कनेक्टर उपलब्ध करवाया जाएगा इसी के जरिए आईफोन का हेडफोन लगा सकते हैं। स्टीरियो स्पीकर सेंसर डिटेक्शन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। दावा किया जा रहा है कि ईयरफोन के मुकाबले बेहतरीन साउंड देगा।

एप्पल वॉच सीरीज 2
एप्पल वॉच सीरीज 2 व एयरपॉड्स इयर बड्स के साथ कुल 5 गेम चेंजर प्रॉडक्ट्स बाजार में उतारे गए हैं। एप्प्ल वॉच में पोकेमॉन गो गेम का आनंद उठाया जा सकेंगा। इसके अलावा इवेंट के लिए सुपर मारियो रन गेम भी उतारा हैं
लेकिन सुपर मारियों गेम मुफ्त नही है यूजर को इसके लिए दाम चुकाने होगें।

होम बटन बदला

एप्पल ने नए आई 7 और आई 7 प्सल का होम बटन को प्रभावी बनाया हैं, लूक में बदलाव कर यूजर के लिए नया अनुभव उपलब्ध करवाया हैं।होम बटन एप्पल के टैप्टिक इंजन तकनीक पर चलेगा। इस तकनीक में क्लिक करने की
बजाए जोर से प्रेस करना पडेंगा।

आईफोन वॉटर और डस्ट प्रूफ हैं
आई 7 और आई 7 प्सल को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया है। अब फोन के जरिए 50 मीटर तक स्वीम प्रूफ व वॉटर प्रूफ की सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा। यह बदलाव खासकर तैराकी करने वाले युजर के लिए फायदेमंद हो सकती
हैं इसके जरिए स्वमिंग से बर्न हुाई कैलोरी हिसाब लगाया जा सकता हैं।

कैमरा
आईफोन 7 के नए वर्जन में कैमरे पर फोकस करते हुए ड्यूअल लेंस उपलब्ध करवाया गया हैं। दावा किया जा रहा है कि एप्पल आईफोन के अलावा अन्य किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले ड्यूअल लेंस सेबसे बेहतरीन होंगे। कैमरे के इस
फीचर के साथ इमेज सिग्नल प्रोसेसर व ट्रू टोन एलईडी को जोड़ा गया हैं

कलर
iPhone7 Plus भी सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेड ब्लैक कलर वेरिएंट्स में अवेलेबल होगा। ये 32/128 और 256GB वेरिएंट में अवेलेबल होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *