Reliance Jio 4G की हकीकत जाने , कहीं आपका नुकसान तो नही हो रहा !

Reliance Jio 4G की हकीकत जाने , कही आपका नुकसान तो नही हो रहा। Reliance Jio ने दुनिया का सबसे बेहतर प्लान पेश कर देशभर में हलचल पैदा कर दी हैं। हालांकिं जियों की हकीकत पिछले कई महीने से फोन और कम्पनी का नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले ग्राहक ज्यादा अच्छे ढंग से जानते हैं। Reliance Jio 4G के शोर में ग्राहकों की भीड़ जरुर नजर आ रही हैं। लेकिन कई ऐसी बाते हैं जिन्हे नजर अंदाज करने से उपभोक्ताओं का समय,रुपय के साथ साथ परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।

Reliance Jio 4G

:- नवीनतम LTE तकनीक के जरिए Jio 4G बजार में हैं। इस तकनीक के इस्मेमाल के लिए आपका Smart phone की Ram 2 GB चाहिए। Reliance Jio 4G की स्पीड़ को चलाने के लिए फोन में परम्परागत फोन के मुकाबले ज्यादा स्पेस चाहिए। स्पेस ज्यादा नही होने से आपका फोन में उपलब्ध जगह फोटो,वीडियो,मैसेज से भरने पर गति धीमी हो सकती हैं।

:- Jio 4G से अन्य नेटवर्क जैसे Airtel, Vodaphone, Bsnl, Aircel, Mts, Idea पर वॉयस कॉल मिलने में काफी वक्त लगता हैं। Reliance जियो के डीलर्स और सूत्रों का दावा है कि तकनिकी दिक्कतो की वजह से ऐसा हो रहा हैं लेकिन जल्द इसका निराकरण हो सकता हैं। लेकिन मौजूदा स्थिति में ग्राहक को रिलायंस जियो के अलावा वायस काल्स के लिए अलग सिम रखनी पड़ सकती हैं।

 Reliance JIO Network

:- Reliance Jio 4G का नेटवर्क अभी कई राज्यों के शहरों और ग्रामीण इलाको में नही हैं। ऐसे में यूजर के फोन की घंटी तो बंद हो सकती हैं।कनेक्टीविटी नही होने से हॉई स्पीड़ इंटरनेट भी मिलने की उम्मीद कम हैं।

:-  अगर आप नया सिम लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ सवाल अपने आप से पूछना चाहिए। मै नई सिम केवल हॉई स्पीड इंटरनेट के लिए ले रहा हूँ। हर महीने इंटरनेट की कितनी जरुरत हैं। Reliance Jio इंटरनेट लेने से पहले आपके पूरे घर की इंटरनेट जरुरतों के बारे में आकलन किया जाना चाहिए।अगर आपके इंटरनेट का पैक या बिल हजार रुपय महीने से ज्यादा आता हैं। ऐसी स्थिति मे रिलायंस जियों सिम आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता हैं लेकिन केवल तीन महीनों के लिए।  जियों फ्री इंटरनेट तीन महीने तक अनलिमिटेड़ उपलब्ध करवाने का दावा कर रही है। तब तक फोन के जरिए हॉट स्पॉट सुविधा का इस्तेमाल कर  5 phone या pc या tab या laptop इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 कम्पनी के साथ उपलब्ध फोन का बैटरी बैकअप

:- Reliance Jio 4G यूज करने से पहले आपको फोन की बैटरी बैकअप देखना होगा। रिलान्यस के साथ मिलने वाले 5 हजार रुपय तक के फोन की बैटरी 5 से 6 घंटे चार्ज होने में लगती हैं। और अगर यूजर हॉट स्पॉट ऑन कर रखा हैं तो चार्ज होने में ज्यादा समय लग सकता हैं। एक बार बैटरी फूल चार्ज होने के बाद यूट्यूब, वाट्सअप,या इंटरनेट सर्फ करने पर बैटरी अधिकतम 2 घंटे चल सकती हैं। लगातार फोन यूज करने के लिए बैटरी बैकअप,पॉवर बैंक, चार्जर की जरुरत पडेगी।

हालांकि जियों के डीलर दावा करते हैं कि फोन चार्ज करते वक्त या तो फोन स्विच ऑफ कर दे या नेट,ह़ॉटस्पॉट,वाईफाई बंद कर दे। ऐसा करने पर फोन की बैटरी जल्दी चार्ज हो सकती हैं। लेकिन स्विच ऑफ के दौरान फोन के जरिए होने वाले काम कैसे होगा इसका विकल्प उपभोक्ता को ही तलाशना होगा।

:- कुछ मौजूदा ग्राहको ने Reliance Jio 4G के सिम के साथ फोन भी लिए हैं  उनमें से कुछ ग्राहको से बातचीत के बाद कह सकते हैं कि कम्पनी के उपलब्ध करवाए फोन की क्वालिटी इस कीमत पर मिलने वाले अच्छी हैडसेट निर्माता कम्पनियों के मुकाबले कमत्तर है। अगर आप फोन को रफ एंड टफ यूज करते हैं, तो ऐसे फोन आपके जरुरत को कुछ महीनों तक ही पूरा करेगे।  बाद में फोन बंद होना, हैंग होना, सिग्नल ना मिलना आदि की दिक्कते अक्सर हो सकती हैं।

Reliance Jio 4G  सिम मिलना शुरु

Reliance Jio 4G  ने देशभर में गणेश चतुर्थी से सिम की बिक्री शुरु की हैं। कम्पनी का दावा है कि दुनिया का सबसे सस्ता Tariff Plans लेकर आया है जो मात्र 50 रूपये में 1 GB 4G डाटा उपलब्ध हैं। इसके अलावा तीन महीने तक 4 जी इंटरनेट अनलिमिटेड फ्री का ऑफर शर्तो के साथ दिया जा रहा हैं। जियो 4 जी सिम फ्री में उपलब्ध है लेकिन कई छिपी शर्तो के बारे में पहले से डीलर के माध्यम से जानकारी करना बेहत्तर होगा।

:-  रिलायन्स जियों की सिम लेने गए उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि फार्म भरते वक्त आपको आधार कार्ड या पैन कार्ड कॉपी अनिवार्य रुप से मांगी गई। हालाकिं कई ग्राहकों ने सरकार एक फोटो आईडी और एक पते की फोटो कॉपी जमा करवा कर सिम ली है।

:- 4G पर निर्धारित अवधी के बाद Reliance Jio पहला रिचार्ज 499 रूपये का कराना होगा। जबकि अन्य टेलीकॉम कम्पनियो का रिचार्ज प्लान 10 रुपय से शुरु होता है ।

जानिए  i Phone 7 के बारे में सब कुछ  click here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *