उत्तर भारत में ठंड और कोहरे से कई मौते, सड़क दुर्घटनाओं ने कईयों की जान ली

नेश्नल डेस्क  राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी कोहरा छाने लगा है। नए साल आने से पहले दिसम्बर के आखिर सप्ताह में दिल्ली,यूपी,हरियाणा और राजस्थान भी कोहरे और ठंड की चपेट में है। यूपी में कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं ने सात की जान गई है.

जबकि पंजाब,हरियाणा और दिल्ली में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। घने कोहरे के कारण ट्रेन और विमान सेवाओं पर असर पड़ा है। रविवार को दिल्ली में सुर्य नही निकला , जबकि राजस्थान के कई जिलो में रविवार की रात अन्य रातो के मुकाबले ठंडी और ठिठुरन भरी रही।

इधर कश्मीर और लद्दाख में तापमान में गिरावट आई है ।श्रीनगर का तापमान शून्य से नीचे 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।कश्मीर फिलहाल सर्द मौसम में खूब बर्फबारी होती है और तापमान तेजी से गिरता है।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और उसके आसपास के इलाकों में बर्फबारी के बाद बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है। सैलानी स्थल कुफरी, फागू एवं नरकंडा में हल्की बर्फबारी ने क्रिसमस के मौके को रंगीन बना दिया है। हिमाचल प्रदेश में कई जगहो पर बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटकों का पहुचना शुरु हो गया है।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कई इलाके घने कोहरे से घिरा है। कोहरे के बीच हुए सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हुई है औरथा 14 अन्य घायल हुए है। पिछले 24 घंटे के दौरान लखनऊ में तापमान राज्य में सबसे ठंडा रहा। जबकि अगले 24 घंटे में अनेक स्थानों पर कोहरा रहने की सम्भावना है।

पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है। चंडीगढ़ में 8.9 मिलीमीटर और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रहा। अम्बाला में तापमान 14.2 जबकि हिसार में 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

राजस्थान में कोहरे के कारण रेल और सडक यातायात के साथ आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। रविवार शाम तेज हवाओं ने सर्दी बढा दी। जयपुर समेत कई जिलों में सुबह कोहरा छाया रहा। एनसीआर ,अलवर ,भरतपुर, श्रीगंगनगर में भी कोहरे ने पांव पसारे हुए है।

Comments

comments

Indiaprime

Indiaprime is a registered under MSME sector, presence in print,tv and web media sector works in news,marketing, video production, consultancy etc . indiaprimetv, indiaprime hindi newspaper are running sucessfully. for business and other inquiry please sent details email at [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

403 Forbidden

403 Forbidden


nginx