टैंकर-ट्रोले में भिड़ंत ,एक की मौत
State Desk जयपुर के खो नागोरियान थाना इलाके में गुरुवार देर रात टैंकर-ट्रोले में भिड़ंत हो गई । टक्कर तेल से भरे टैंकर व ट्रोले के बीच हुई । हादसे के बाद ट्रोला पलटा खा गया और टैंकर में जा फंसा। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची
टैंकर-ट्रोले में भिड़ंत में फंसे शवों को क्रेन ने निकाला
क्रेन की सहायता से ट्रोले में फंसे शव को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि भिडंत के बाद टैंकर से तेल रिसाव होने लगा। सूचना पर कम्पनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दूसरे टैंकर में तेल शिफ्ट किया गया। पुलिस ने हादसे के बाद हाइवे रोक कर क्रेन से दोनों वाहनों को सड़क मार्ग से हटाया ।