फिल्म निर्माता हीरेन गाँधी और डीएच मेहता के खिलाफ ढेड करोड से अधिक की धोखाधडी का मामला !
मुम्बई फिल्म निर्माता हीरेन गाँधी और डी एच मेहता के खिलाफ जयपुर में धोखाघडी का मामला दर्ज हुआ है. मामला फिल्म शेर की शुटिंग से जुडा है , जिसके लिए आरोपियो ने जयपुर की फर्म से गांडियां और अन्य सामान किराये पर लिया था लेकिन उसका भुगतान के लिए चैक दिए जो बाद में बाउंस हो गए.
जयपुर निवासी सुरेन्द्र कालरा ने जयपुर के जालुपुरा थाने में दर्ज एफआईआर में बताया है कि अभियुक्तो ने फिल्म शेर की शुंटिग के लिए सामान और गाडियां किराये पर ली और बाद में चैक बाउंस होने के बाद मुम्बई आने पर देख लेने की धमकी भी दी.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.