indian army pok जॉन कैरी ने सुषमा स्वराज से कहा- भारत के साथ खड़ा है अमेरिका

National Desk  indian army pok मेें सर्जिकल ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस हमले में कई आंतकी शिविर नष्ट हुए है। भारतीय सेना की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है। डीजीएमओ ने अनुसार indian army ने बुधवार को सर्जिकल ऑपरेशन लक्ष्यभेदी हमले को अंजाम दिया है। इससे दुश्मन को काफी नुकसान पहुंचा है। #ModiPunishesPak#SurgicalStrike

जॉन कैरी ने सुषमा स्वराज से कहा- भारत के साथ खड़ा है अमेरिका

अमेरिकी विदेश सचिव जॉन कैरी ने फोन पर बात कर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कहा है कि आतंकवाद पर अमेरिका भारत के समर्थन में है। उरी में हुए हमले को लेकर अमेरिका भारत के साथ खड़ा है।  अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

सेना सूत्रों की माने तो कमांडोज ने पाकिस्तान में घुसकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस पूरे ऑपरेशन को  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की देखरेख में ऑपरेशन किया गया। सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद सेना ने इस बात की पुष्टी की। indian army ने सीमा पर आतंकवादी शिविरो पर ताबडतोड़ लक्ष्यभेदी हमले किए। सेना के अनुसार हमलों का उद्देश्य आतंकी शिविरो का खात्मा करना था। सेना ने फिलहाल इस अभियानों को आगे जारी रखने की मंशा नही जताई है।

भारतीय सेना ने 7 आंतकी ठिकानों को नष्ट किया  एएनआई

एएनआई के मुताबिक भारतीय पैरा कमांड़ो ने पीओके मे मौजूद 7 आंतकी ठिकानों को नष्ट किया हैं। terror launch pads का इस्तेमाल भारत में आंतक फैलाने के लिए किया जाता रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारतीय सेना कमांड़ो ने  पीओके में 2-3 kms अंदर जाकर हमले किये।

पाकिस्तान को सर्वाधिक महत्व वाले देश का दर्जा समीक्षा बैठक स्थगित  please click 

 पाकिस्तान बचाव की मुद्रा में

पाकिस्तान ने indian army की ओर से पीओके में की गई कार्रवाई को गलत बताया है। बीबीसी ट्वीटर के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने कहा – “भारत की ओर से कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई है, ये सीमा पार से फायरिंग थी जो पहले भी होती रही है.” बीबीसी ट्वीटर में पाकिस्तान का ओर से जानकारी दी गई है कि नियंत्रण रेखा के पास भारत की ओर से ‘बिना उकसावे’ के हुई गोलीबारी में दो जवान मारे गए. पाकिस्तानी सेना ने इसका उपयुक्त जवाब’ दिया गया है।

आज की बड़ी खबरें

गांव में घुस मगरमच्छ फिर क्या हुआ please click 

पुष्कर में विदेशियों का नंगा नाच क्लिक करे

जानिए रेव पार्टी में पुलिस को देख नशेड़ी विदेशी नागरिकों ने क्या किया  क्लिक करे

देखे वीडियो india prime tv

सेल्फी के चक्कर में युवती की जान आफत में आई   click here

बैंक में कैशियर की नजरे बचाकर रुपय उडाए click here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *