November 23, 2012

सीकर के गावो में BSNL लैडलाइन डैड, अधिकारी कान में तेल डाल बैठे ! उपभोक्ता परेशान

By admin - Mon Sep 10, 10:08 am

sikar 10 sept 2012

विरेंद्र सिंह तँवर (नीमकाथाना सवांददाता )

सीकर जिले की कई पंचायतो और गावो में बीएसएनएल लैडलाईन तीन हफ्तो से खराब पडे है, अकेले रायपुर पंचायत में ही बीएसएनएल से परेशान है. यहां के आसपास के कई गावो में बीएसएनएल के फोन खराब पडे है और अधिकारी कान में तेल डाल बैठे है. हालत ये है कि सरकारी विभागो से जुडे कई टेलीफोन नम्बर भी खराब है और बीएसएनएल उन्हे ठीक करने का नाम नही ले रहा.एक तो मंहगी काँल दर और उपर से  लैंडलाईन डैड रहने की समस्या गम्भीर है. इसके चलते कई उपभोक्ता कनेक्शन कटवाने की तैयारी में है.

कई छुट्टी पर है और मौजुद है उन्हे फर्क नही पडता

परेशान उपभोक्ताओ ने इस सर्दभ में जब बीएलएनएल अधिकारियो से खराब लैंडलाईन चालु नही होने के कारण पुछे तो बहाने बनाते नजर आए. 20 दिनो से बंद पडी लैडलाइनो पर नीमकाथाना , सीकर स्थित अधिकारियो के टालमटोल रवैये से परेशान है.

रायपुर में पूरे गांव ने BSNL के लैडलाईन कटवाए थे एक साथ

रायपुर पंचायत में बीएसएनएल के सैकडो कनेक्शन है छ साल पहले भी पूरे गाँव के बीएसएनएल उपभोक्ताओ ने परेशान होकर एक साथ फोन कटवाने की अर्जी दे दी थी लेकिन बाद में बीएसएनएल अधिकारियो की प्रार्थना और आश्वसन के बाद मामला सुलझा था. अब एक बार फिर यही स्थिती आने वाली है.

 

 

 

 

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading ... Loading ...
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply


5 × six =

News Widget