कोटपुतली (महेशसिंह तंवर) । राजकीय बीडीएम अस्पताल में रक्तमणि संयोजक व भाजपा नेता मुकेश गोयल द्वारा संचालित 870 दिनों से लगातार चल रहे रक्तमणि कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह शेखावत पुत्र पृथ्वी सिंह शेखावत निवासी ओमनगर, रामदत्त रेवाला पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम कंवरपुरा तहसील कोटपूतली ने स्वेच्छिक रक्तदान कर गौरवशाली रक्तमणि होने का कर्तव्य निभाया । इस दौरान मुकेश गोयल, परविन्द्र सिंह सहित चिकित्सा स्टाफकर्मी मौजूद रहे ।