कोटपूतली (महेशसिंह तंवर )। निकटवर्ती ग्राम रायकरणपुरा स्थित राजकीय आदर्श माध्यमिक विधालय में शुक्रवार को क्षेत्रिय विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में एक कमरे व वॉटर कूलर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक यादव ने सम्बोधित करते हुये कहा कि समाज में हमें एक दुसरे से ऐसी सद्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अच्छे विचारों व कार्यों को बढावा देना चाहिए। उन्होंने भामाशाह बेटियों को ऐसे नेक कार्यो को लेकर धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे समाज में बेटीयों को बोझ…
Month: August 2017
छारदडा में श्मशान भूमि की चार दिवारी का लोकार्पण
कोटपूतली (महेशसिंह तंवर )। निकटवर्ती ग्राम छारदडा में शुक्रवार को ग्राम चौपाल व श्मशान भूमि की चार दिवारी का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी बनवारी लाल यादव ने फिता काटकर किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये यादव ने कहा की ग्राम पंचायत देवता छारदडा में विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। यादव ने राज्य सरकार द्वारा कोटपूतली में किये गये विकास कार्यो के बारे में बताया तथा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति…
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस
कोटपुतली (महेशसिंह तंवर)- कोटपुतली सहित आस पास के क्षेत्र में स्थित निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों में 71 वें स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रमों का सुभारम्भ ध्वजारोहण व् राष्ट्र गान के साथ हुआ । स्कूलों में देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग प्रस्तुती देकर उपस्थित अभिभावगणों व ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विधालय में छोटे नन्हे बच्चों द्वारा लघु नाट्य व् बेटी बचाओ जैसे नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया ।
जय कन्हैया लाल के सामूहिक स्वरों ने फिजाओं को अपने रंग में रंगा
कोटपुतली (महेशसिंह तंवर ) – मंगलवार रात 12 बजे कान्हा का जन्म होते ही संसार सागर में श्रद्धा की हिलोरें उठ गईं। मंदिर संग घरों से घण्टे-घड़ियाल के बीच जय कन्हैया लाल के सामूहिक स्वरों ने फिजाओं को अपने रंग में रंग लिया। झिलमिल विद्युत रोशनी के साथ ही नीलगगन भी नीली छतरी वाले के उत्सव के प्रकाश से प्रकाशित होता दिखाई दिया।कोटपुतली स्थित बड़ा मंदिर,हनुमान मंदिर सहित आसपास के ठाकुर जी मंदिरों में दिनभर कान्हा के भजन व जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी मनाई ! श्रधालों ने दिनभर…