कोटपुतली (महेशसिंह तंवर )। रविवार को उपकारागृह रामसिंहपूरा में समाजसेवी रतन लाल शर्मा द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया । शिविर अंतर्गत जिसमे सभी कैदियों को योग कराया गया और साथ मे धार्मिक पुस्तकें ,दवाईया वितरित की गई । जिसमे योगाचार्य राधेश्याम,संदीप ,नरेंद्र जेलर सहित योगाचार्य टीम के साथ कैदियों को योगा कराया गया। रतन लाल शर्मा द्वारा 3 साल से हर महीने में 2 बार उपकारागृह में योग शिविर का आयोजन कराया जा रहा है।