नीमकाथाना स्थित प्रताप राजपूत छात्रावास परिसर में सोमवार को नए भवन के शिलान्यास समारोह में मात्र कुछ घंटो में ही लाखो रुपय दानदाताओं से इक्टठा हो गए।तीन मंजिला भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भामाशाह और बीजेपी नेता रघुवीरसिंह भूदोली ने पांच लाख रुपए, कर्नल जगदीप सिंह ने दो लाख, पूर्व प्रधान विक्रमसिंह बणेठी ने भी एक लाख,पाटन प्रधान संतोष गुर्जर ने एक लाख, हरिसिंह मंढोली ने एक लाख ,जगसिंह सिंह ने 51 हजार देने की घोषणा की। इसके अलावा स्थानीय विधायक और सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर…
Month: August 2018
डाॅ. अम्बेडकर कथा महोत्सव’’ का होगा आगाज़,11 हजार महिलाएं निकालेगी‘‘संविधान पोथी यात्रा’’
रितिक तिवाडी बालाजी / जयपुर, 26 अगस्त। बाबा साहेब डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर जी को 29 अगस्त 1947 को ‘‘संविधान प्रारूप समिति’’ का 7 सदस्यीय समिति के साथ अध्यक्ष बनाया गया। 29 अगस्त 2018 को बाबा साहेब को अध्यक्ष बनाए जाने के 71 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, इसलिए डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर जयन्ती समारोह समिति की ओर से एक ‘‘वंचित महामिलन महोत्सव’’ के बतौर जयपुर में अम्बेडकर सर्किल के पास ‘‘डाॅ. अम्बेडकर कथा’’ का आयोजन 29 अगस्त को प्रातः 10 बजे किया जा रहा है।समिति के अध्यक्ष पूर्व आई.ए.एस. एल.सी. असवाल ने…
शहीद स्मारक पर किया पौधारोपण
कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम पंचायत रायकरणपुरा स्थित गांव नृसिंहपुरा के शहीद श्रवण सिंह स्मारक पर राजपूत आरक्षण मंच के जिलाध्यक्ष अमरसिंह राठौड के सौजन्य में हमारे जीवन रक्षक अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस मौके पर शहीद स्मारक प्रांगण में सौंन्दर्य प्रतिक बेल व पेड चारों ओर लगाकर इनकी रक्षा करने का संकल्प लिया गया। इस दौैरान संगठन मंत्री अशोक सिंह, सतपाल सिंह नारेहडा, नरेन्द्र सिंह, महासचिव सुरेन्द्र सिंह, शहीद श्रवण सिंह के पुत्र कुकी, सुरेन्द्र राजावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।