नीमकाथाना स्थित प्रताप राजपूत छात्रावास परिसर में सोमवार को नए भवन के शिलान्यास समारोह में मात्र कुछ घंटो में ही लाखो रुपय दानदाताओं से इक्टठा हो गए।तीन मंजिला भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भामाशाह और बीजेपी नेता रघुवीरसिंह भूदोली ने पांच लाख रुपए, कर्नल जगदीप सिंह ने दो लाख, पूर्व प्रधान विक्रमसिंह बणेठी ने भी एक लाख,पाटन प्रधान संतोष गुर्जर ने एक लाख, हरिसिंह मंढोली ने एक लाख ,जगसिंह सिंह ने 51 हजार देने की घोषणा की। इसके अलावा स्थानीय विधायक और सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर…
जानिये क्यों पलक झपकते ही इक्टठा हो गए लाखो रुपय,कहां होगा इनका इस्तेमाल !
