राजपूत सरदारों की महापंचायत का हुआ आयोजन कोटपूतली। राजपूत आरक्षण मंच के तत्वाधान में गुरूवार को शेखाणा होटल मे उपखंड कोटपूतली समेत विराटनगर, बानसूर, पावटा व आसपास के क्षेत्र के राजपूत सरदारों की महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत के दौरान राजपूत सरदारों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए आरक्षण हेतु राजपूत पिछडा वर्ग में सम्मिलित किये जाने के लिए पिछडा आयोग से सर्वे करवाये जाने की मांग की। समस्त राजपूत सरदारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगर किसी भी पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव में राजपूतों…
आरक्षण के लिए राजपूतों ने भरी हूंकार
