Jaipur .यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना को 100 साल पूरे हो चुके है और देशभर में यूबीआई अपने 100वें स्थापना दिवस को मना रहा है। राजस्थान में यूबीआई की शाखाओ ने ना केवल कारोबार में बुलदिंयो को छुआ है बल्कि ग्राहको के विश्वास पर भी खरी रही है। जयपुर स्थित यूबीआई क्षेत्रिय प्रमुख मनोज कुमार से इंडिया प्राइम से बात की। इस मौके पर युबीआई क्षेत्रिय प्रमुख मनोज कुमार ने राजस्थान में बैंक की शाखाओ की प्रगृति शेयर की।