उत्तर प्रदेश की अमेठी में बीजेपी के पूर्व प्रधान और स्मृति ईरानी के करीबी सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद अब बिजनौर में बीएसपी नेता और उसके भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में थाना नजीबाबाद क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने मंगलवार को प्रॉपर्टी डीलर एवं बसपा विधानसभा प्रभारी हाजी एहसान तथा उनके भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी।
हाजी एहसान अपने भांजे शादाब के साथ अपने प्रॉपर्टी कारोबार के कार्यालय में बैठे हुए थे, तभी परिसर के बाहर काले रंग की बाइक पर तीन लड़के आए।उन्होंने बताया, “इनमें से एक व्यक्ति बाहर रुक गया और दो लड़के हाथ में मिठाई का डिब्बा लिए अंदर कार्यालय में घुस गए।
उन्होंने हाजी एहसान से नाम पूछकर डिब्बे से पिस्तौल निकाली और उन पर गोलियां चला दी। उनके भांजे शादाब ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उस पर भी गोलियां चला दी। हमले में हाजी और शादाब दानों की मौत हो गई।”