जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाई माधोपुर जिले मेें चौथ का बरवाड़ा के पास हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना मेें मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
गहलोत ने घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे घायलों को शीघ्र एवं बेहतर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएं। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रूपए तथा घायलों को बीस-बीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।