फिल्म अभिनेता, साहित्यकार, रंगकर्मी गिरीश कनार्ड का बेंगलुरु में निधन हो गया है। गिरीश 81 वर्ष के थे। वह आखिरी बार सलमान खान की टाइगर जिन्दा है में बड़े पर्दे पर नजर आए थे। जाने माने लेखक और कन्नड़ रंगमंच के मशहूर रंगकर्मी गिरीश काफी समय से बीमार चार रहे थे । उन्हें इस बीच कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था । हाल के दिनों में उनका बेंगलुरु स्थित उनके घर पर इलाज चल रहा था । उन्हें 1998 में उन्हें साहित्य के ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उनका जन्म महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में माथेरान में हुआ था । उनके निधन से फिल्म और साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
फिल्म अभिनेता, साहित्यकार, रंगकर्मी गिरीश कनार्ड का बेंगलुरु में निधन हो गया है। गिरीश 81 वर्ष के थे। वह आखिरी बार सलमान खान की टाइगर जिन्दा है में बड़े पर्दे पर नजर आए थे।