भारतीय पुलिस सेवा के राजस्थान कैडर के वर्ष 1986 बैच के अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने रविवार को सांय पुलिस मुख्यालय में निवर्तमान महानिदेशक पुलिस कपिल गर्ग से कार्यभार ग्रहण किया। पुलिस मुख्यालय पहुँचने पर उन्हे आरएसी की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
भूपेन्द्र सिंह बतौर आईपीएस उल्लेखनिय रिकॉर्ड
पुलिस मेडल और राष्ट्रपति पदक से सम्मानित भूपेन्द्र सिंह एक मार्च 2019 से डीजी एटीएस-एसओजी के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कोटा व जयपुर शहर के कोतवाली सर्किल में आई.पीएस प्रोबेशनर पूरा किया। इसके बाद बारां, चुरु, सवाई माधोपुर, जोधपुर शहर तथा सीबीआई नई दिल्ली में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत रहे । डीआईजी के रूप में एसीबी, स्पेशल क्राइम एंड इकोनोमिक क्राइम सीआईडी और एसीबी जोधपुर में कार्य किया। उन्होंने पुलिस मुख्यालय, भरतपुर रेंज और एसीबी में पुलिस महानिरीक्षक का पदभार भी संभाला।
भूपेंद्र सिंह सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ पुलिस सिक्यूरिटी एंड क्रीमिनल जस्टिस जोधपुर में वाइस चांसलर के साथ ही जेल विभाग, कम्यूनिटी पुलिसिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस कार्मिक विभाग व अन्य विभागों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भी रहे। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने पुलिस मुख्यालय में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। इससे पूर्व पुलिस मुख्यालय पहुँचने पर महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव दासोत, महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था एम.एल. लाठर तथा अति. महानिदेशक अपराध बी.एल. सोनी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उनकी अगवानी की।
अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाएगें
गार्ड ऑॅफ आनर के निरीक्षण के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान पुलिस का सदैव गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि समस्त पुलिस कर्मियों के सहयोग से वे आमजन की पुलिस के प्रति अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिए भी सभी आवश्यक प्रयास किए जाऎंगे।
कपिल गर्ग की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई
इससे पहले कल महानिदेशक पुलिस महानिदेशक पुलिस कपिल गर्ग की सेवानिवृत्ति पर रविवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में परम्परागत रस्म अदा करते हुए पुलिस अधिकारियों एव जवानों ने उनकी कार को रस्सों से खींचकर भावभीनी विदाई दी।
पुलिस मुख्यालय में गर्ग को आरएसी टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदा किया। इससे पूर्व महानिदेशक पुलिस कार्यालय में उन्होंने नए महानिदेशक भूपेंद्र सिंह को विधिवत रूप से कार्यभार सौंपा। नए महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह, महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव दासोत, महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था एम.एल. लाठर तथा अति. महानिदेशक अपराध ,बी.एल. सोनी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी रस्सों को खींचने में सहयोग किया।
गर्ग ने अपने विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस महानिदेशक के पद पर रहते हुए मैने अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाने का प्रयास किया। इस कार्य में राज्य सरकार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, पुलिसकर्मी तथा आमजन का वांछनीय सहयोग भी प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस को देश व राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिये हमेशा तत्पर रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि मैंने केवल उसी कार्य को करने का प्रयास किया है जो मुझे सही और न्यायसंगत लगा। उन्होंने कहा कि मैन हमेशा वर्दी की गरिमा का ध्यान रखा है। अपने सेवाकाल के अनुभवों को साझा करते उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के सभी अधिकारियो ने मेरे साथ हमेशा दोस्ताना एवं सहयोगात्मक व्यवहार रखा।
गर्ग ने पुलिस मुख्यालय में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से व्यक्तिषः मिलकर उन्हें सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।