जयपुर । केंद्रीय विद्यालय नंबर 4 जयपुर के छात्र छात्राओ के लिए एनआईएसडी ने एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से होने वाले दुष्प्रभावो को विस्तार से समझाया।
एक दिवसीय कार्यशाला में बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 4 जयपुर के प्राचार्या नीलम सिंह एवं उप प्राचार्य हरि चरण लाल ने बताया कि कार्यशाला में डॉ अशोक गोयल और डॉक्टर अर्चना सोगानी ने छात्र छात्राओं को नशीले पदार्थ के दुरुपयोग को विस्तार से बताया।
कार्यशाला के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं के लिए इस विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के विजेताओ को नगद पुरस्कार भी दिए गए।