जयपुर । जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) में गत एक माह से चल रहे ‘जूनियर समर प्रोग्राम‘ का समापन समारोह ‘समाहित‘ का भव्य आयोजन 16 से 20 जून को होने जा रहा है। जेकेके द्वारा प्रतिवर्ष बच्चों के लिए अनेक विधाओं में ग्रीष्मकालीन कार्यषालाओं का आयोजन किया जाता है। इन कार्यषालाओं के माध्यम से जेकेके में 5 वर्ष से 17 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को लिटरेचर, विजुअल आर्टस्, थिएटर, म्यूजिक एवं डांस केटेगरीज् में विषय विषेषज्ञों द्वारा प्रषिक्षण प्रदान किया गया। बच्चों ने अपनी पसंद के अनुरूप कला के…