जयपुर: जयपुर जिले में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण फ्लेगशिप कार्यक्रम राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत् सोमवार को 15 ग्राम पंचायत में शिविरो का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि उपखण्ड जयपुर में ग्राम पंचायत विजयपुरा व ग्राम पंचायत सुमेल, उपखण्ड आमेर में ग्राम पंचायत अखैपुरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय एवं उपखण्ड बस्सी में ग्राम पंचायत मुडली के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्व लोक अदालत अभियान के शिविर लगेंगे।
इसी तरह फागी में ग्राम पंचायत चौरू के अटल सेवा केन्द्र, सांभर में ग्राम पंचायत खेडीराम व ग्राम पंचायत लोहरवाडा के अटल सेवा केन्द्र, शाहपुरा में ग्राम पंचायत नवलपुरा के अटल सेवा केन्द्र, जमवारामगढ़ में ग्राम पंचायत डांगरवाडा के अटल सेवा केन्द्र, चाकसू में ग्राम पंचायत बापूगाव के अटल सेवा केन्द्र, दूदू में ग्राम पंचायत सिरोही कला के अटल सेवा केन्द्र, चौमू में ग्राम पंचायत सामोद के अटल सेवा केन्द्र, उपखण्ड कोटपूतली में ग्राम पंचायत कंवरपुरा के अटल सेवा केन्द्र, सांगानेर में ग्राम पंचायत नेवटा के अटल सेवा केन्द्र तथा उपखण्ड विराटनगर में ग्राम पंचायत जोधूला के अटल सेवा केन्द्र पर शिविर आयोजित होंगे।