फ्रंटियर राजस्थान सीमा सुरक्षा बल में मनाया गया पाँचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

आज दिनांक 21 जून 2019 को फ्रंटियर राजस्थान, सीमा सुरक्षा बल जोधपुर के प्रांगण में  श्री अमित लोढा, महानिरीक्षक फ्रंटियर राजस्थान के दिशा निर्देशन में “पाँचवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” बङे ही उत्साह एवं लगन के साथ मनाया गया ।

इस अवसर पर फ्रंटियर मुख्यालय के समस्त अधिकारियों सहित लगभग 600 कार्मिकों ने भाग लिया ।

योग दिवस के अवसर पर ईशा हठ योगा कोयम्बतुर(तमिलनाडु), ईशा फाउण्डेशन इनर इंजिनियरिंग (दिल्ली) एवं पतांजलि योगपीठ (हरिद्वार) से प्रशिक्षण प्राप्त सीमा सुरक्षा बल के योग प्रशिक्षकों  ने सीमा प्रहरियों को योग प्रशिक्षण प्रदान किया जिसमें विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएँ एवं आसन कराये गये।

  इसी क्रम में फ्रंटियर राजस्थान, सीमा सुरक्षा बल के अधीन सभी मुख्यालयों एवं अग्रिम सीमा चौकियों में भी सीमा सुरक्षा बल के योग प्रशिक्षकों द्वारा जवानों को अपने तन-मन को स्वस्थ रखने हेतु विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं को कराया गया ।

इस दौरान सेक्टर मुख्यालय श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर(उत्तर) एवं जैसलमेर (दक्षिण) के लगभग-8000 सीमा प्रहरियों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया ।

साथ ही इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर प्रांगण में सीमा सुरक्षा बल के विश्व विख्यात ऊंट दस्ता के साथ भी सीमा प्रहरियों द्वारा योग का प्रर्दशन किया गया ।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 20 मई से 20 जून 2019 तक फ्रंटियर मुख्यालय सहित फ्रंटियर राजस्थान के समस्त सेक्टर/बटालियन मुख्यालयों व अग्रिम सीमा चौकियों पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया गया,

जिसके तहत देश की भारत-पाकिस्तान सरहद की भौगोलिक परिस्थतियों में तैनात  समस्त सीमा प्रहरियों ने योग प्रशिक्षण का लाभ उठाया ।

Statesfifth International Yoga Day, Frontier Rajasthan Border Security Force

Related posts

Leave a Comment