राजस्थान के राजसमन्द की रहने वाली सुमन राव ने मिस वर्ल्ड 2019 में भारत के लिए प्रतिनिधित्व करेगी . सुमन राव ने मिस इंडिया 2019 बन देश दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन किया है। छोटे शहर से निकलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली सुश्री सुमन की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुमन राव को बधाई देते हुए ट्विट किया है कि इस उपलब्धी से ना केवल प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। बल्कि प्रदेश की अन्य प्रतिभाओं को प्रेरणा सुमन राव से प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने थाईलैण्ड में आयोजित होने वाली मिस वल्र्ड 2019 प्रतियोगिता के लिए उन्हें अग्रिम बधाई भी दी।