(महेशसिंह तंवर ) कोटपुतली के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रायकरनपुरा स्थित राजकीय आदर्श माध्यमिक विधालय में गुरूवार को शिक्षा के क्षेत्र में विधालय को विकासशील बनाने के लिए व राज्य सरकार की योजना अक्षय पात्र की पहल को लेकर मुख्य अध्यक्ष जय सिंह ने अक्षय पात्र में दान कर विधिवत शुरुआत की ! विधालय के प्रधानाध्यापक संतोषपाल ने अक्षयपात्र योजना के प्रति उद्बोधन देते हुए ग्रामीणों को अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा दान पात्र में भेट कर बच्चो के शिक्षा क्षेत्र में सर्वागीण विकास को बढ़ावा देने के लिए कहा…
अक्षय पात्र का विधिवत शुभारम्भ
